दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

क्या आपने देखा है प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा के पेड़ों का ऐसा मनोरम दृश्य

By

Published : Sep 12, 2020, 5:07 PM IST

कर्नाटक के बेल्लारी जिले के कुडलिगी, कोट्टुरू, हुविना हडगली ताल में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. यह क्षेत्र जंगली हरियाली से भरा हुआ है. वहीं इस जंगल के आस-पास कुछ ऐसी छोटी झीलें भी हैं जो बारिश के दिनों में भर जाती हैं. वैसे तो पौधे लगाना वन विभाग का कर्तव्य है पर लोग इसे ऐसे काटते हैं मानो यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. लोगों की इसी मानसिकता के कारण अधिकांश आरक्षित वन उजड़ते जा रहे हैं. लोगों की लापरवाही और स्वार्थ इन दिनों वन विकास में बाधा बन गया है, लेकिन यहां के ग्रामीण इस मानसिकता के नहीं हैं. शायद यही कारण है कि ये अपने आस-पास के पेड़-पौधों की देखभाल करते हैं. बेल्लारी जिले के कोट्टूर तालुक में उझानी के रवि कुमार ने अपने ड्रोन कैमरे से इस सुंदर मनोरम दृश्य को कैप्चर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details