गुजरात के सूरत में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, देखें वीडियो - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN SURAT
गुजरात के सूरत शहर में शनिवार रात करीब 10 बजे एक बॉयलर में विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी. सचिन जीआईडीसी इलाके में रोड नंबर 2 स्थित अनुपम कोकोला मिल के बॉयलर में विस्फोट हुआ जिससे आग लगी. सूचना पाकर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की इस घटना में 12 लोगों को बचा लिया गया. हालांकि, दो लोग घायल हो गये जिनमें से एक की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST