एक कलाकार, जो बनाती है भुट्टे के छिलके से गुड़िया - गुड़िया
जूट और रूई की गुड़िया तो सब ने देखी हैं पर भुट्टे के छिलके और रेशों से बनी गुड़िया शायद ही देखी हो. मणिपुर की नेली चाचई ऐसी ही गुड़िया बनाने के लिए प्रचलित हैं. नेली चाचई की कला अन्य सभी कलाकारों से बहुत अलग है. उन्होंने बेकार की चीजों से उत्तम वस्तु बनाना का काम शुरू किया. बेकार की वस्तु के तौर पर वे भुट्टे के छिलके और उसके रेशों का इस्तेमाल कर गुड़िया बनाती हैं.