भिवंडी में कपूर और अगरबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई - महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के ठाणे में कपूर और अगरबत्ती की एक फैक्ट्री में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. यह घटना भिवंडी तालुका के सोनाले गांव के लक्ष्मी कंपाउंड इलाके में आज सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुई. इस बीच आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण डोंबिवली, ठाणे नगर निगम की कुल 5 से 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. इस भयानक आग में कंपनी के दो मंजिला कपूर, अगरबत्ती गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में धुआं फैल गया. दमकल अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आग पर काबू पाने में अभी 4 से 5 घंटे का समय और लगेगा. हालांकि बताया गया है कि आग में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. यह आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST