महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक घर 50 फीट नीचे धंसा, देखें वीडियो - settled on the Ghugus coal mine
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित घुगुस इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. अमराई वार्ड के रिहायशी इलाके में एक घर अचानक करीब 50 फीट नीचे धंस गया. इस घर में गज्जू अपने परिवार के साथ रहता था. गज्जू को कुछ खतरे का एहसास हुआ और फिर वो अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकल गया. इस क्षेत्र में ब्रिटिश काल के दौरान एक कोयला खदान थी. अंग्रेजों के जमाने में कोयला खनन के लिए घुगुस शहर मशहूर था. इस घटना से स्थानीय निवासी काफी डरे हुए हैं. उस समय, शहर का विस्तार बढ़ गया. नागरिकों ने खदान के पास घर बना लिया. घुगुस का पूरा शहर एक भूमिगत कोयला खदान के ऊपर बसा है. फिलहाल, अमराई वार्ड के निवासियों को किसी बड़े हादसे से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. सूचना मिलने पर विधायक किशोर जोर्गेवार ने मौके पर जाकर जानकारी ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST