दिल्ली

delhi

कर्नाटक में एक किसान ने उगाया 5 किलों के वजन का नींबू

ETV Bharat / videos

Watch : कर्नाटक में किसान ने उगाए पांच-पांच किलो के नींबू - Karnataka news

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 10:33 PM IST

कर्नाटक: आपने ऐसे कई फलों और सब्जियों के बारे में सुना होगा, जो नार्मल साइज से कहीं ज्यादा बड़े हो जाते हैं, पर क्या आपने कभी यह कल्पना भी की है कि नींबू भी पांच-पांच किलो के हो सकते हैं. सुनकर तो यह बात आपकों काफी बेतुका लग रहा होगा. लेकिन यह सच है. ये अजीबोगरीब नींबू भारत के एक किसान के बगीचे में उगे हैं. दरअसल, कर्नाटक के पालीबेट्टा जिले के किसान विजू सुब्रमणि ने बगीचे में विशालकाय नींबू उगाए हैं. इन नींबू को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. जिले में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, बगीचे में लगे प्रत्येक नींबू का वजन लगभग 5 किलोग्राम है.

बता दें, इस विशालकाय नींबू की खेती करने वाले किसान विजू सुब्रमणि पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता है. विजू सुब्रमणि ने बताया कि करीब चार साल पहले उन्होंने मैसूर से एक नींबू खरीदा था. इसे कॉफी के पौधे के बीच रख दिया था, जिसके कुछ दिन बाद इसमें से दो पौधे निकले. पौधे निकलने के कुछ दिनों के बाद इन दोनों पौधों को उस जगह पर लगा दिया, जहां पर जैविक खाद एकत्रित की गई थी. जिसके बाद पौधा केवल 3 वर्षों तक ही विकसित हुआ, लेकिन इस दौरान इसमें फूल या फल नहीं आया. इसलिए यह पता नहीं चल सका कि यह कौन सा पौधा है. बागान के मालिक मुकोंडा विजू सुब्रमणि ने कहा कि कुछ महीने पहले, पौधे में एक बड़ा फूल आया जो बाद में फल में बदल गया, और कुछ महीनों के बाद जब फल बड़ा होने लगा तब जाकर पता चला कि यह नींबू का फल है.

Last Updated : Dec 24, 2023, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details