तिरुपति स्टेशन के बाहर फ्लेक्सी बैरिकेड पर चढ़े शराबी ने मचाया हंगामा - शराब के नशे में धुत व्यक्ति
आंध्र प्रदेश के तिरुपति रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार को एक शराबी ने अपनी हरकतों से कुछ देर के लिए हलचल मचा दी. शराब के नशे में धुत व्यक्ति रेलवे स्टेशन के सामने स्थित फ्लेक्सी बैरिकेड पर चढ़ गया. इतनी ऊंचाई पर युवक को चढ़ा देखकर घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फायर पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा. युवक की पहचान बाबू के रूप में की गई है, जो तमिलनाडु राज्य के कुंभकोणम का रहने वाला है. युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद उसे तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया.