दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आए दिन पत्नी से झगड़ने वाले पति ने इस बार कर दी हद - Civil Hospital

By

Published : Jul 11, 2021, 10:26 PM IST

नशे में धुत होकर एक पति (drunkard husband) अपनी पत्नी से झगड़ता था. लेकिन इस बार पति ने हद कर दी. उसने तैश में आकर पत्नी की नाक काट ली (bites wife nose). यह घटना कर्नाटक के धारवाड़ तालुक (Dharwad Taluk of Karnataka) के अम्मानबावी गांव की है. गांव का उमेश का अपनी पत्नी गीता से आए दिन झगड़ा होता था. जिससे ऊबकर गीता अपने मायके चली गई थी. लेकिन उमेश नशे में धुत होकर वहां भी पहुंच गया और गीता से झगड़ने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि उमेश ने तैश में आकर गीता की नाक काट ली. यहां तक कि अपने सास-ससुर के साथ भी मारपीट की और वहां से भाग गया. गीता का सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details