नेल्लौर के रेबाला गांव में घर के अंदर घुसा हिरण - Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले के रेबाला गांव के श्रीनिवासुलु रेड्डी के मकान में एक हिरण घुस गया. परिवार के सदस्य हिरण को देखकर चकित रह गए. उन्होंने इसकी जानकारी अथमकुरु वन अधिकारियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे वन अमले ने जंगल से रिहायशी इलाके में प्रवेश करते समय हिरण के घायल हो जाने से उसका उपचार कर जंगल में छोड़ दिया. वन अधिकारियों का मानना है कि हिरण कनिगिरी जलाशय वन क्षेत्र या नरसिंहकोंडा वन क्षेत्र से आया होगा.