स्कूटी में घुसा कोबरा, सर्प विषेशज्ञ ने किया रेस्क्यू - सांप
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक स्कूटर सवार अहमद अयातुल्लाह ने एपीएमसी बाजार के पास गलती से एक कोबरा पर स्कूटर चढ़ा दिया था. अगले दिन अयातुल्लाह की स्कूटी में एक कोबरा स्कूटी के अगले भाग में जाकर बैठ गया. जब आयतुल्लाह को इसका पता चला तो उन्होने स्कूटी को फौरन छोड़ दिया. जिसके बाद इसे सर्प विशेषज्ञ पृथ्वी राज ने मौके पर आकर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि अयातुल्लाह का कहना था कि यह सांप उनसे बदला लेने के लिए उनकी स्कूटी में बैठ गया था.