सड़क पार कर रही युवती को कार ने मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद - आरटी नगर ट्रैफिक स्टेशन में मामला दर्ज
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक युवती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में युवती डिवाइडर पर गिरने से घायल हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना 17 सितंबर की बताई गई है. घटना के मुताबिक बेंगलुरु के बल्लारी रोड को पार करते समय एक युवती को कार ने टक्कर मार दी. वहीं युवती के साथ चल रही एक अन्य महिला बाल-बाल बच गई. फिलहाल युवती अश्विनी का हेब्बल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर आरटी नगर ट्रैफिक स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST