Watch: गुजरात में पुल पर रेलिंग से टकराया बाइक सवार, बाल-बाल बची जान - गुजरात के सूरत में हादसा
Published : Oct 9, 2023, 10:06 AM IST
गुजरात के सूरत में रिंग रोड पुल पर बाइक चला रहे एक युवक की जान बाल-बाल बच गई. इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सारा दरवाजा पर बने इस पुल पर सुबह बाइक सवारों का एक समूह जा रहा था. तभी बाइक सवारों में से एक ने अचानक गति बढ़ा दी. वह पुल पर मोड़ होने के चलते वह बाइक को संभाल नहीं पाया और बाइक पुल के दाहिनी ओर रेलिंग से टकरा गया. गनीमत रही कि वह पुल से नीचे नहीं गिरा. वह रेलिंग पर चंद सेकेंड रहने के बाद सड़क की ओर गिरा. उसकी बाइक 50 मीटर दूर जा गिरी. अगर युवक पुल के दूसरी ओर यानी पुल से नीचे गिरता तो उसकी जान जा सकती थी. यह घटना पीछे से आ रही कार में लगे मिनी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.