कर्नाटक में नजर आया 15 फीट लंबा किंग कोबरा, देखें वीडियो - King Cobra found in karnataka
दुनिया भर में सापों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से ज्यादातर जहरीली नहीं होती हैं, लेकिन कुछ सांपों की प्रजातियां बेहद ही खतरनाक होती हैं. जिनके डसने से मिनटों में ही किसी भी इंसान की मौत हो जाती हैं. इन्हीं खतरनाक प्रजातियों में सबसे पहल नाम किंग कोबरा का आता है. जिसे सुनते ही अच्छे अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. कर्नाटक के चिक्कमगलुरू के लक्कवल्ली क्षेत्र में 15 फीट लंबा किंग कोबरा नजर आया. जो स्थानीय लोगों द्वारा इसे कैमरे में कैद कर लिया गया. यह किंग कोबरा गहरा काले रंग का था. इस प्रकार के दुर्लभ प्रजातियां बहुत कम देखने को मिलती हैं.