सूरत की देवना बनीं दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत - दस वर्षीय लड़की
गूजरात के सूरत की रहने वाली ने एक दस वर्षीय देवना जनार्दन ने मिशाल पेश की है. देवना जनार्दन ने अपने बालों को कैंसर के रोगियों के लिए दान दिया है. देवना जनार्दन के इस फैसले को लोग काफी सराह रहे हैं और लोग प्रेरित भी हो रहे हैं. बता दें कि देवना जनार्दन चाइल्ड आर्टिस्ट हैं.