पेड़ पर चढ़ते हुए अजगर को देखा है... - अजगर का आतंक
बारिश होने के बाद अब वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी की ओर आ रहे हैं. हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित भनदेव नवाड़ के एक किसान भुवन चंद के घर में गुरुवार को विशालकाय अजगर घुस गया. घर के आंगन में विशालकाय अजगर देख परिवार वालों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिवार वालों ने वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि विशालकाय अजगर 10 फीट के करीब था. वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जब जंगल में छोड़ा तो वो पेड़ पर चढ़ने लगा.