कर्नाटक: कारवार में कोबरा को बचाया, देखें वीडियो - 10 फुट का कोबरा कार बोनट घुसा
कर्नाटक के कारवार के मल्लापुर के पास वन विभाग के कर्मचारियों ने कार के बोनट में घुसे एक किंग कोबरा को बचाया. जय सिंह नामक शख्स अपनी कार से कैगा से कारवार जा रहा था. काम के सिलसिले में उसने मल्लापुर के पास कार रोक दी. इसी दौरान कार के बोनट में 10 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया. जब जय सिंह की नजर कोबरा पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा को सकुशल बचाया और उसे जंगल में छोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST