अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग प्रतियोगिता में भारत की बेटी फर्स्ट - International level drawing competition
कर्नाटक के हुबली की लड़की ने अंतर्राष्ट्रीय ड्राइंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. क्रिएटिव स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था.कोरोना विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कर्नाटक हुबली की अर्ना ने गरीबों की दयनीय स्थिति और अमीरों में जीवन शैली में बदलाव का दृश्य चित्रण किया था.अर्ना अंगदी भारत की एकमात्र प्रतियोगी थी. दस से अधिक देशों से 110 प्रतियोगियों शामिल थे. अर्ना ने पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीती हैं.