दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड : 2240 मीटर की ऊंचाई पर मिला 9 फीट का किंग कोबरा, हैरत में लोग - ऊंचाई पर कोबरा

By

Published : Jun 7, 2021, 9:32 PM IST

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में सात हजार फीट की ऊंचाई पर 9 फीट लंबा कोबरा मिला है. आमतौर पर कोबरा इतनी ऊंचाई पर नजर नहीं आते हैं. करीब 2240 मीटर की ऊंचाई पर विशाल कोबरा दिखाई देने से लोग हैरत में है. कोबरा दिखाई देने से लोगों में दहशत भी बनी हुई है. वन विभाग ने भी सांप के कोबरा होने की पुष्टि की है. जानकारों का कहना है कि ये कोबरा निचले इलाकों से मुनस्यारी पहुंच सकता है. पिथौरागढ़ वन विभाग के रेंजर दिनेश जोशी का कहना है कि कोबरा आम तौर पर गर्म और निचले इलाकों में पाया जाता है, लेकिन मुनस्यारी में कोबरा दिखाई देना आश्चर्य का विषय है. उत्तराखंड में पहली बार कोबरा साल 2006 में नैनीताल जिले के भवाली फॉरेस्ट रेंज में दिखा था. इसके बाद साल 2012 में मुक्तेश्वर में 2303 मीटर ऊंचाई पर इसका बिल मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details