दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तेलंगाना में फंसे हैं झारखंड के 85 प्रवासी मजदूर, सरकार से मदद की गुहार

By

Published : May 9, 2020, 1:42 PM IST

लॉकडाउन के कारण आम जनजीवन थम सा गया है. वहीं, दूसरे राज्यों के विभिन्न प्लांट और फैक्ट्रियां बंद होने के कारण मजदूर वर्ग कार्यस्थल पर ही फंस गए हैं. काम बंद होने के कारण सभी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. झारखंड के सिमडेगा और गुमला जिले के करीब 85 प्रवासी मजदूर तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला अंतर्गत मिरचल नाम के गांव में फंसे हुए हैं. फंसे हुए लगभग दो दर्जन मजदूर सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड निवासी हैं. मजदूरों ने बताया कि रंगारेड्डी जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अपने गृह राज्य झारखंड ट्रेन के माध्यम से भेजने की बात कहकर एक जगह जमा कराया गया था. इसके साथ ही सभी मजदूरों का पास भी बनवाया गया, लेकिन बुधवार की शाम अचानक जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि उनके गृह राज्य झारखंड भेजने की उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही सभी लोगों का पास रद्द किए जाने की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details