जानें क्यों मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर लगी आठ किलोमीटर लंबी लाइन
महाराष्ट्र और गुजरात ऐसे राज्य हैं, जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए दोनों प्रदेशों के बीच आवागमन को रोक दिया गया था. इसके अलावा देशव्यापी लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है, जिसके चलते लोग जहां-चहां फंसे हुए हैं. हालांकी तीसरे चरण के लॉकडाउन में राज्य सरकारों ने इजाजत के साथ यात्रा करने की अनुमति दे दी है. इसके बाद मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. यात्रा करने वालों की जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है. इसी वजह से सड़क पर करीब सात-आठ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई.