Watch Video : हैदराबाद में 6 कारों में ले जाए जा रहे 6 करोड़ रुपये जब्त - तेलंगाना विधानसभा चुनाव
Published : Nov 18, 2023, 7:04 PM IST
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद शहर के उपनगरों में जांच के दौरान भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई. पुलिस ने शनिवार को आउटर रिंग रोड अप्पा चौराहे पर निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को छह कारों में भारी मात्रा में नकदी मिली. पुलिस ने बताया कि उचित दस्तावेजों के बिना लगभग 6 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. पुलिस ने कहा कि जब्त नकदी आईटी अधिकारियों को सौंप दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह नकदी किसकी है और क्या किसी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जांच के बाद पूरी जानकारी देने की बात कही है.