पांचवीं कक्षा के छात्र का कमाल, 26 सेकेंड में बापू की स्केच से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - रेवन्ना डोनागी का हुनर
कर्नाटक के विजयपुरा के रहने वाले रेवन्ना डोनागी का हुनर हैरान कर देने वाला है. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. हाल ही में रेवन्ना ने मात्र 26 सेकेंड में गांधीजी का चित्र बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा ऑनलाइन आयोजत हुई एक ड्राइंग प्रतियोगिता में उन्होंने जीत हासिल कर हाई रेंज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड का अवार्ड प्राप्त किया है. रेवन्ना को सिक्कों का संग्रह करना भी पसंद है. उसने 1992 से 2019 तक के विभिन्न प्रकार के सिक्कों का संग्रह किया है. वह योग और चित्रकला में भी निपुण हैं.
Last Updated : Feb 19, 2021, 10:11 PM IST