दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया गया 56 भोग - नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया गया 56 भोग

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Jan 1, 2021, 10:57 PM IST

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को नववर्ष पर पहली बार 56 प्रकार का भोग लगाया गया. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की देखरेख में रामलला को 56 भोग अर्पित किया गया. लखनऊ से सृजल गुप्ता 56 प्रकार का भोग लेकर मुख्य पुजारी के पास पहुंचे. इसके बाद सृजल ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को 56 भोग सौंपा. राम मंदिर का फैसला आने के बाद अस्थाई भवन में रामलला को नववर्ष पर पहली बार 56 प्रकार का भोग लगा गाया. अभी तक इसकी परंपरा न होने के कारण ऐसा भोग नहीं लग पाता था , जबकि श्रद्धालु रामलला को केवल इलायची दाना व मिसरी का प्रसाद ही भोग के लिए ले जा पाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details