दिल्ली

delhi

हवाई अड्डे पर दुर्लभ प्रजाति की 500 मछलियां पकड़ी गईं, कीमत करोड़ों में

ETV Bharat / videos

असम: डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर दुर्लभ प्रजाति की 500 मछलियां पकड़ी गईं, कीमत करोड़ों में - Dibrugarh Airport

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 8:38 AM IST

असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर गुरुवार को वन विभाग ने 500 दुर्लभ चन्ना बार्का मछलियां जब्त कीं. ये हाल के दिनों में कीमती मछलियों की सबसे बड़ी बरामदगियों में एक है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जब्ती के बारे में ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी अनुमानित कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये है. ये बरामदगी असम वन विभाग के तस्करी विरोधी अभियान के तहत हुई. अभियान का मकसद लुप्तप्राय और विदेशी प्रजातियों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना है. बताया गया कि तिनसुकिया जिले के श्रीधन सरकार और जितेन सरकार इन मछलियों को फ्लाइट से कोलकाता भेजना चाह रहे थे. चन्ना बार्का मछली को बार्का स्नेकहेड के नाम से भी जाना जाता है. ये मछलियों की दुर्लभ प्रजाति है. अपनी खासियत और अलग तरह से दिखने की वजह से अंतरराष्ट्रीय एक्वेरियम कारोबार में इनकी भारी मांग है. ये मछली पूर्वोत्तर भारत में ऊपरी ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन और बांग्लादेश में पाई जाती है.

Last Updated : Dec 22, 2023, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details