जानिए कहां जंगली सूअरों से बचने जलाशय में कूदीं 500 गायें - 500 cows jumped into telugu ganga reservoir in nandhyala
आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में जंगली सूअरों के पीछा करने की वजह से बचने के लिए घबराकर गायों के एक झुंड जलाशय में घुस गया. इस परेशान पशुपालकों ने वहां मौजूद मछुआरों को घटना से अवगत कराया. बताया जाता है कि गायों के समूह करीब 500 गायें थीं. हालांकि मछुआरों ने नावों पर सवार होकर गायों को सुरक्षित किनारे पर पहुंचा दिया. तब जाकर पशुपालकों ने राहत की सांस ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST