दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

काम धंधा छोड़ इस गांव के लोग बीन रहे है 400 साल पुराने पत्थर - eople compete to pick

By

Published : Jul 23, 2021, 10:04 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले के ईश्वरपुर गांव में जमीन खूबसूरत बहुरंगी पत्थर उगल रही है. इन रंग बिरंगे पत्थरों की कीमत 100 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक बताई जा रही है. इन परिस्थितियों में गांव के लोग काम-धंधा छोड़कर दिनभर पत्थरों की तलाश में जुटे रहते हैं. जानकारी होने पर पुरातत्व विभाग की टीम भी गांव पहुंची. बताया जाता है ये पत्थर करीब 400 साल पुराने हैं. ईश्वरपुर गांव से लगा ये खेत रतन सिंह ठाकुर का है. खेत में पिछले कुछ महीनों से पत्थरों के निकलने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि जबलपुर के ज्वेलर्स छोटे गोल पत्थर को 100 रुपए में खरीद लेते हैं, तो वहीं बड़े आकार के पत्थर 2 से 10 हजार रुपए तक में बिक जाते हैं. कुछ व्यापारी गांव में आकर ही रंग-बिरंगे पत्थर लोगों से खरीद रहे हैं. टीम के प्रमुख राहुल तिवारी ने बताया, 1700 में इस इलाके में गोंड वंश के राजाओं का साम्राज्य रहा है. यहां लगातार बंजारे, नट और अस्थाई रूप से एक जगह पर गुजारा करने वाले लोग आते रहे हैं. इन बंजारा लोगों द्वारा ही गोलाकार आकृति के रंग बिरंगे पत्थरों का निर्माण किया गया है. यहां की मिट्टी में रंग-बिरंगे कच्चे पत्थर भी मिलते हैं, जो बहुमूल्य नहीं कहे जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details