महाराष्ट्र के सतारा में 321 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र के सतारा के लोनंद कस्बे में 321 फीट लंबे तिरंगे के साथ एक रैली का आयोजन किया गया. रैली की आयोजन एवरेस्ट एक्सपेडिशनर्स फॉरेन फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से किया गया था. इस तिरंगा रैली में लोनंद के जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के एनसीसी, आरएसपी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. हर घर तिरंगा पहल के तहत आयोजित जन जागरूकता रैली के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए. इस रैली के लिए एवरेस्ट विजेता प्रजीत परदेशी ने 321 फीट लंबा तिरंगा प्रदान करने की पहल की. लोनंद शहर से आयोजित भव्य तिरंगा रैली में 500 स्टूडेंट के अलावा बैंड की टीम ने भाग लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST