हांगकांग : राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन, 30 गिरफ्तार - हांगकांग में विरोध प्रदर्शन
हांगकांग की पुलिस ने बुधवार को बीजिंग के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को पानी की बौछार कर हटाया. इसके बाद यहां के व्यस्त बाजारों में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे हटाने के लिए वहां पुलिस पहुंची. चीन ने मंगलवार को विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी दे दी है. यह कानून अधिकारियों को हांगकांग में आंदोलनकारियों पर सख्ती करने की अनुमति देगा. इस कानून के विरोध में पहले ही दिन कार्यकर्ताओं ने हांगकांग में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें बुधवार को पुलिस ने सड़कों पर 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया.