ओडिशा : कोरोना से शिक्षक की मौत, पत्रकारों और सरपंच ने किया अंतिम संस्कार - पत्रकारों ने दिया कंधा
ओडिशा के ब्रह्मपुर में तीन पत्रकारों के साथ सेरागा सरपंच ने पीपीई किट पहनकर शिक्षक का अंतिम संस्कार किया. बता दें ब्रह्मपुर में हेडमास्टर पीताम्बर पाढ़ी 15 दिनों से बुखार और खांसी से पीड़ित थे, जिनकी बुधवार रात मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण के डर के कारण मदद से इनकार कर दिया था, जिसके बाद तीन पत्रकारों ने कंधा दिया और एंबुलेंस की मदद से अंतिम संस्कार के लिए ले गए. शिक्षक के दोनों बेटे बाहर रहते थे जो कोरोना संक्रमण के कारण पिता के अंतिम संस्कार में आ नहीं पाए.