हैदराबाद में हुआ नेशनल लिटरेरी इवेंट-2019, राज्यपाल बनीं मुख्य अतिथि - Tamilsai Soundararajan
23वां नेशनल लिटरेरी इवेंट हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदरराजन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने ईटीवी भारत की खास पेशकश पर नृत्य भी पेश किया. बता दें कि ईटीवी भारत ने 150वीं गांधी जयंती पर बापू को संगीतमय श्रद्धांजलि दी थी. नेशनल लिटरेरी इवेंट में जूनियर श्रेणी की पेंटिंग श्रेणी में कर्नाटक क्षेत्र के प्रतिभागी को पहला पुरस्कार मिला. जूनियर श्रेणी में तमिलनाडु क्षेत्र के एलिन योहन को दूसरा पुरस्कार दिया गया.