केरल : एर्नाकुलम में एक घर से निकले अजगर के 19 बच्चे - पेरुम्पल्ली के कान्यान्नूर तालुक में
केरल के एर्नाकुलम स्थित पेरुम्पल्ली के कान्यान्नूर तालुक में अजगर के 19 बच्चे मिले हैं. पेरुम्पल्ली पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वर्की के घर के पीछे के हिस्से में ये सांप पाए गए हैं. पंचायत अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने अजगर के बच्चों को पकड़कर वन अधिकारियों को सौंप दिया है.