जानिए, बेडरूम से कैसे निकला 15 फीट का किंग कोबरा - ओडिशा के मयूरभंज जिला बांगरीपोसी रेंज अंतगर्त निश्चिंता गांव
ओडिशा के मयूरभंज जिला बांगरीपोसी रेंज अंतगर्त निश्चिंता गांव के अशोक महापात्र के घर में 15 फीट का किंग कोबरा मिला है. ये सांप बेडरूम से निकला जिसे देखकर घरवाले भयभीत हो उठे. उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी खबर दी. बांगरीपोसी रेंजर अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.