गुलाबों से बना 15 फुट ऊंचा ट्री हाउस आकर्षण का केंद्र - tree house made of 31 000 roses
तमिलनाडु के उधगमंडलम में शनिवार से शुरू हुए रोज शो में विभिन्न रंगों के 31 हजार गुलाबों से बना 15 फीट ऊंचा ट्री हाउस पर्यटकों के आर्कषण का प्रमुख केंद्र रहा. वार्षिक ग्रीष्म उत्सव के हिस्से के रूप में 100 साल पुराने रोज गार्डन में आयोजित दो दिवसीय 17वें रोज शो में पीले गुलाब और कार्टून चरित्र मोटू पतलू से बना 'मांजा पाई' (पीला बैग) लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर तिरुनेलवेली, तिरुपुर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, मदुरै, कृष्णागिरी, इरोड और तंजावुर के बागवानी विभाग द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गुलाब की 4 हजार किस्मों से विभिन्न मॉडल व चित्रों को बनाया गया है. इसी कड़ी में वन मंत्री रामचंद्रन और नीलगिरी के जिल कलेक्टर अमृत ने रोज शो का दौरा किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST