कर्नाटक में एक युवक ने अजगर के बच्चों को बचाया - 13 baby pythons
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के रहने वाले फैयाज ने अजगर के 13 बच्चों की जान बचाई है. इसके बाद अजगर के बच्चों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. दरअसल कुछ दिनों पहले फैयाज के घर के पास अजगर के तेरह अंडे मिले, बाद में उन अंडों से अजगर के तेरह बच्चे निकले. इसके बाद फैयाज ने अजगर के बच्चों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.