तेलंगाना : साइकिल चलाने निकली बालिका लापता, बाद में मिला शव - Sumedha Kapoor
हैदराबाद के नेरेडमेट में गुरुवार को साइकिल चलाने निकली मासूम लापता हो गई थी. लड़की की पहचान कक्षा पांच की छात्रा सुमेधा कपूरिया के रूप में हुई थी. उसके माता-पिता ने बताया सुमेधा साइकिल पर अपने घर से बाहर गई थी और घर नहीं लौटी. अपनी बेटी के लापता होने पर परेशान होकर माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद लड़की को नेरेडेट बांदा नदी में मृत पाया गया. सुमेधा का शव उस्मानिया अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.