स्केट्स पहनकर भांगड़ा करती है 12 साल की जाह्नवी - skating and bhangra
चंडीगढ में रहने वाली बारह साल की जाह्नवी स्केट्स पहनकर अपना कमाल दिखाती है. वह न सिर्फ स्केटिंग करती है बल्कि स्केट्स के साथ भांगड़ा भी करती हैं. जाह्नवी को स्केट्स पसंद आए और उसके माता-पिता ने उसके लिए एक जोड़ी स्केट्स खरीद दिए. पिता ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जाह्नवी को स्केट करना सिखाया. अब वह सीढियां भी सकेट्स से उतरती है. देखिए जानवी का बेगतरीन स्केट डांस...