कोरोना को मात देकर घर लौटा 6 वर्षीय जांबाज, सोसाइटी में जबरदस्त स्वागत - गुजरात के लड़के ने कोरोना को हराया
कोरोना महामारी से भारत में अब तक 680 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज कराने के बाद 4200 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. स्वस्थ होने वालों की सूची में अहमदाबाद के राचरडा में रहने वाले छह साल का लड़के का नाम भी शामिल है. 12 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे इस जांबाज ने न केवल कोरोना महामारी को मात दी है, बल्कि पूरी तरह ठीक होकर घर भी लौट आया है. लड़के को सांस लेने में भी परेशानी होती थी. घर लौटने पर राचरडा में इसका स्वागत किया गया. लड़के के पिता फार्म हाउस में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं.