राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में घुसा अजगर, कंधों पर लादकर छोड़ा गया जंगल, देखें वीडियो - Rajasthan news
कोटा (Kota news) के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) में एक भारी वजनी और लंबा अजगर (Python in RTU) घुस गया. 12 फीट लंबे अजगर को देखकर हड़कंप मच गया. स्नैक कैचर जब अजगर पकड़ने आए तो वह उनके बैग में भी कैद नहीं हो पाया. जिसके बाद यूनिवर्सिटी कर्मचारी की मदद से अजगर का मुंह और पूंछ का हिस्सा पकड़कर कंधों पर लादकर जंगल में छोड़ा गया.