डीडीसी चुनाव : 110 वर्ष के नागरिक ने दिया वोट
जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के उत्सव का आगाज हो चुका है. जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई, जिसके बाद आज दूसरे चरण का चुनाव पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में हुआ. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. सुबह सात बजे कड़ाके की ठंड के बीच मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मत का प्रयोग किया. इस बीच 110 वर्ष के सखी मोहम्मद ने भी मतदान किया. साथ ही इलाके में विकास की उम्मीद जताई. बता दें, जम्म-कश्मीर के इतिहास में डीडीसी चुनाव पहली बार हो रहे हैं. यही नहीं, अनुच्छेद- 370 समाप्त होने के बाद राज्य में ये पहला चुनाव हैं.