राम मंदिर के लिए बनाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती लाई जा रही अयोध्या - 108 फीट लंबी अगरबत्ती
Published : Jan 2, 2024, 5:19 PM IST
|Updated : Jan 2, 2024, 6:57 PM IST
गुजरात के महिसागर से कुल 108 फीट लंबी अगरबत्ती सड़क मार्ग से अयोध्या के राम मंदिर के लिए भेजी जा रही हैं. जैसे ही यह अगरबत्ती लुनावाड़ा पहुंची तो राम भक्तों ने ढोल, नगाड़े और डीजे की थाप के साथ इसका भव्य स्वागत किया गया. इस धूपबत्ती को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु सड़क पर उतर आए. यहां ऐसा दृश्य बना जैसे कोई जुलूस निकला हो. सड़क पर बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और पुरुष रामभक्तों की भीड़ उमड़ने से पूरा माहौल राममय हो गया. भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए. श्रद्धालुओं ने जब रामधुन शुरू की तो पूरा माहौल देवीमय हो गया. इस भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम भी हो गय, हालांकि पुलिस ने कुछ ही समय में जाम खुलवा दिया.