कर्नाटक : 100 साल की महिला ने 15 दिनों में जीती कोरोना से जंग - 100 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित
कर्नाटक के बेल्लारी जिले में 100 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को मात दे दिया है. बुजुर्ग महिला ने संक्रमित होने के बाद 15 दिनों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीत ली है. 100 वर्षीय हलामा होविनाहदगल्ली तालुक के हडागली गांव की रहने वाली हैं. महिला के साथ उसके बेटे, बहू और पोते भी वायरस से संक्रिमत हो गए थे. हलामा बताती हैं कि डॉक्टरों ने उनका बहुत अच्छी तरह से इलाज किया. उन्हें नियमित रूप से भोजन और दवाएं दी जाती थीं. जिससे वह 15 दिनों में ठीक हो गईं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 आम सर्दी की तरह ही है, इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.