होली के दिन पानी का गुब्बारा मारने से पलटा ऑटो, वीडियो देख रह जाएंगे दंग - ETV BHARAT UP NEWS
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में पानी से भरा गुब्बारा फेंकने से एक ऑटो पलट गया. इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह कुछ युवक हाईवे पर जा रहे एक ऑटो पर पानी से भरे गुब्बारे मार रहे हैं. तभी तेज रफ्तार ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू की. जांच में पता चलता कि ऑटो में सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोट आई है जिनका इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST