दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थकों ने जश्न में लगाए देश विरोधी नारे, 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज... - देश विरोधी नारेबाजी

By

Published : Mar 13, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी नतीजे आने के बाद 10 मार्च की शाम को जीत प्रत्याशी की जीत के समर्थकों ने जश्न मनाया था. जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. वायरल वीडियो डुमरियागंज विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सैयदा खातून की जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न का बताया जा रहा है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद विधायक सैयदा खातून ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई कराने की बात कही है. सैयदा खातून का कहना है कि वीडियो में लोग इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, लेकिन देश विरोधी नारे कोई नहीं लगा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो के सत्यता की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ डुमरियागंज थाने अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है, 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details