पंजाब में आप का विजय जुलूस, भगवंत मान का आह्वान- शपथ ग्रहण में 'बसंती पगड़ी' पहनकर आएं लोग - Bhagwant Mann with Delhi CM Kejriwal
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में आयोजित होगा. रविवार को अमृतसर में आप की विक्ट्री रैली हुई. आप के विजय जुलूस में भगवंत मान के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. रैली के दौरान भगवंत मान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा. उन्होंने चुनाव में दिग्गजों को मिली मात पर कहा कि चुनाव में हार नेताओं की नहीं हुई है, बल्कि पंजाब के नेताओं की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में बसंती रंग की पगड़ी पहनकर आने का आह्वान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST