दिल्ली

delhi

कैप्टन अमरिंदर की बातों पर पीएम मोदी के ठहाके, याद दिलाए 30 साल पुराने दिन

By

Published : Feb 14, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST

कैप्टन अमरिंदर सिंह की बातों पर पीएम मोदी को ठहाके लगाते देखा गया. कैप्टन ने पीएम मोदी को जालंधर में 30 साल पुराने दिन याद दिलाए. उन्होंने कहा कि 30 साल पहले जालंधर में ही नरेंद्र मोदी से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. कैप्टन अमरिंदर ने कहा पीएम मोदी के जालंधर आने पर उन्हें बड़ी खुशी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं, मुझे पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं से प्यार है. अमरिंदर ने कहा कि मुझे इस बात पर कोई ऐतराज नहीं. उन्होंने कहा कि इन लोगों (पीएम मोदी और भाजपा) से मुझे प्यार है. मैं क्या कर सकता हूं. इसके अलावा अमरिंदर ने पीएम मोदी को मजबूत नेता बताते हुए कहा कि देश को इनके जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details