देखिए ईटीवी भारत के स्मार्टफोन को देखकर अखिलेश यादव ने क्या कहा... - भगवंत नगर विधानसभा
अपनी खबरों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले संस्थान ईटीवी भारत के स्मार्टफोन की चर्चा अब चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव भी करने लगे हैं. ईटीवी भारत के स्मार्टफोन को देखकर कार्यकर्ताओं से कहने लगे कि यह ईटीवी वाला स्मार्टफोन है क्या ? योगी सरकार ने एक करोड़ लैपटॉप बांटे हैं. जिसका दावा योगी बाबा अपनी जनसभाओं में कर रहे हैं. आपको बता दें उन्नाव के भगवंत नगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंकित सिंह परिहार के लिए एक जनसभा को संबोधित करने आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच से योगी सरकार पर तंज कस रहे थे, तभी स्मार्टफोन को लेकर अखिलेश यादव ने जनसभा में आए लोगों से पूछा कि क्या उन्हें एक करोड़ लैपटॉप और स्मार्टफोन मिल गए हैं. इस पर वहां मौजूद नौजवानों ने कहा कि अभी उन्हें कोई भी स्मार्टफोन नहीं मिला है, तभी अखिलेश यादव की नजर ईटीवी भारत के स्मार्टफोन पर गई और उसे देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह तो ईटीवी का मोबाइल है. ऐसे में जैसे ही ईटीवी का नाम अखिलेश यादव के मुंह से निकला वैसे ही सब दंग रह गए. बता दें कि ईटीवी भारत न्यूज को लेकर नए-नए तकनीक के साथ आगे बढ़ रहा है. जिससे ईटीवी भारत की चर्चा लगातार बनी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST