कर्नाटक में पकड़ा गया 14 फीट लंबा और 25 किलो वजनी अजगर, देखें वीडियो - 14 feet long python
चिक्कमगलुरु: कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के चिन्निमक्की गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के एक निवासी तारेश के कॉफी बागान में 25 किलो वजनी और 14 फीट लंबे अजगर को देखा गया. तारेश ने सांप पकड़ने वाले नरेश को बिना देर किए बुलाया. नरेश ने इस वजनी सांप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. बता दें, तारेश परिवार के सदस्यों ने इस वजनी अजगर को अपने बगीचे में कई बार देखा है. गुरुवार को तारेश ने एक पेड़ पर 25 किलो वजनी और 14 फीट लंबे अजगर को देखा. नरेश जब सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो वह पेड़ से नीचे गिर गया और एक पत्थर के शेड में छिप गया. नरेश ने उसकी गर्दन पकड़ ली, लेकिन इतने में अजगर उसको जकड़ने लगा. स्थानीय लोगों ने यह देखा और उसकी मदद की. किसी तरह अजगर को पकड़ने में नरेश सफल हुआ और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST