गीलॉन्ग:टी20 वर्ल्ड कप का नौवां मैच गीलॉन्ग में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला गया. श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए. श्रीलंका ने नीदरलैंड को 163 रन का लक्ष्य दिया. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडाड ने अकेले संघर्ष किया. ओडाड ने 53 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. महीश तीक्षणा को दो सफलता मिली.
इससे पहले श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 44 गेंदों में 79 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए. टिम वैन डेर गुगटेन और फ्रेड क्लासेन ने एक-एक विकेट झटके.
नीदरलैंड की पारी-
पहला विकेट -विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें महीश तीक्षणा ने दासुन शनाका के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - बास डी लीड 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लाहिरू कुमारा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - कॉलिन एकरमैन 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने ही गेंद पर कैच किया.
चौथा विकेट - टॉम कूपर 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें महीश तीक्षणा ने बोल्ड किया.
पांचवा विकेट - स्कॉट एडवर्ड्स 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बिनुरा फर्नांडो ने बोल्ड किया.
छठा विकेट - टिम प्रिंगल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने रन आउट किया.
सातवां विकेट - टिम वैन डेर गुगटेन 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने ही गेंद पर कैच किया.