दिल्ली

delhi

ETV Bharat / t20-world-cup-2022

T20 World Cup Records : इन खिलाड़ियों का जवाब नहीं, बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग में हैं नंबर 1 - सर्वाधिक रनों की पारी

T20 World Cup 2022 में खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए मैच के आधार पर सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक विकेट लेने के साथ साथ सर्वाधिक कैच व सर्वाधिक छक्के मारने की तालिका में अपना नाम सबसे आगे रखने की होड़ भी तेज होने लगी है.

Records by Players Most Sixes	Most Runs Highest Wicket Takers Most Catches
Records by Players Most Sixes Most Runs Highest Wicket Takers Most Catches

By

Published : Oct 23, 2022, 12:23 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 विश्व कप 2022 में टीमों के साथ साथ व्यक्ति परफॉर्मेंस को लेकर रेस शुरू हो गयी है. कई खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए मैच के आधार पर सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक विकेट लेने के साथ साथ सर्वाधिक कैच व सर्वाधिक छक्के मारने की तालिका में अपना नाम सबसे आगे रखने की होड़ भी तेज होने लगी है.

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (Leading Run Scorers in T20 World Cup 2022)

अब तक खेले गए मैचों के आधार पर बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाड़ियों में होड़ चल रही है. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा (Zimbabwe Player Sikandar Raza) 3 मैचों में सबसे अधिक 136 रन बनाकर नीदरलैंड के क्रिकेटर मैक्स ओ'डॉड (Netherlands cricketer Max O'Dowd) को पछाड़ रखा है. नीदरलैंड के क्रिकेटर मैक्स ओ'डॉड ने 3 मैचों में 129 रन बनाए हैं और केवल 5 रन पीछे चल रहे हैं....

T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन व सर्वाधिक विकेट

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Highest Wicket Takers in T20 World Cup 2022)

अब तक खेले गए मैचों के आधार पर गेंदबाजी का आंकड़ा देखा जाए तो श्रीलंकाई क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा (Sri Lankan Cricketer Wanindu Hasaranga ) और नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे (Netherlands Cricketer Bas de Leede) 3 मैचों में अब तक 7 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं.

सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी (Most Sixes in T20 World Cup 2022)

अब तक खेले गए मैचों में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले और सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में फिलहाल सर्वाधिक छक्के 8 छक्के लगाकर जिम्बाब्वे क्रिकेटर सिकंदर रजा बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल मेंडिस, नीदरलैंड के क्रिकेटर मैक्स ओ'डॉड और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ी मुहम्मद वसीम 5 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर हैं.

T20 World Cup में सर्वाधिक छक्के व सर्वाधिक रन

सर्वाधिक रनों की पारी (Highest Scores in T20 World Cup 2022)

अब तक खेले गए मैचों में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले व एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे सबसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके द्वारा खेली गयी 92 (नॉट आउट) की पारी अब तक की सबसे बड़ी पारी है. इसके बाद माइकल जोन्स (86), सिकंदर रजा (82) का नाम आ रहा है.

सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी (Most Catches in T20 World Cup 2022 Tournament)

वहीं सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी मिल्टन शुंबा और आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेक्टर 3 मैचों में अह तक 4-4 कैच लेकर सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों में लीड कर रहे हैं....

T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक कैच

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details