मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 विश्व कप 2022 में टीमों के साथ साथ व्यक्ति परफॉर्मेंस को लेकर रेस शुरू हो गयी है. कई खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए मैच के आधार पर सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक विकेट लेने के साथ साथ सर्वाधिक कैच व सर्वाधिक छक्के मारने की तालिका में अपना नाम सबसे आगे रखने की होड़ भी तेज होने लगी है.
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (Leading Run Scorers in T20 World Cup 2022)
अब तक खेले गए मैचों के आधार पर बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाड़ियों में होड़ चल रही है. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा (Zimbabwe Player Sikandar Raza) 3 मैचों में सबसे अधिक 136 रन बनाकर नीदरलैंड के क्रिकेटर मैक्स ओ'डॉड (Netherlands cricketer Max O'Dowd) को पछाड़ रखा है. नीदरलैंड के क्रिकेटर मैक्स ओ'डॉड ने 3 मैचों में 129 रन बनाए हैं और केवल 5 रन पीछे चल रहे हैं....
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Highest Wicket Takers in T20 World Cup 2022)
अब तक खेले गए मैचों के आधार पर गेंदबाजी का आंकड़ा देखा जाए तो श्रीलंकाई क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा (Sri Lankan Cricketer Wanindu Hasaranga ) और नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे (Netherlands Cricketer Bas de Leede) 3 मैचों में अब तक 7 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं.
सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी (Most Sixes in T20 World Cup 2022)