नई दिल्ली:भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-12 के ग्रुप 2 में टॉप पर है. वहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के सुपर-12 के दूसरे मैच में सूर्या ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं लेकिन अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं कर सके हैं.
वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनसे बात की. शास्त्री और सूर्यकुमार की इस बातचीत का वीडियो आइसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा कि वो थ्री फार्मेट खिलाड़ी हैं. शास्त्री की ये बातें सुनकर सूर्यकुमार जोर-जोर से हंस पड़े.
उसके बाद शास्त्री ने कहा कि मुझे पता है कि ये टेस्ट क्रिकेट के बारे मे बात नहीं करेंगे, लेकिन ये टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. इन्हें टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजो और ये विरोधी टीम को तोड़-फोड़ देंगे. रवि शास्त्री की इस बात पर सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया कि जब मैं डेब्यू कर रहा था तो उन्होंने (रवि शास्त्री) ने मुझे फोन किया और कहा कि जाके बिंदास देना और ये मुझे याद है साथ ही मैं ऐसा करना पसंद करता हूं.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव इस साल यानी 2022 में अब तक 25 टी20 मैचों में 41.28 की औसत से 867 रन बना चुके हैं. डेढ़ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सूर्या आज भारतीय मिडिल ऑर्डर की चमक बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें:T20 World Cup 2022: अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद ऐसी है भारत के ग्रुप की स्थिति, व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी देखिए